डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न 



बहराइच । जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोविड-19 एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य की जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के 44 आवेदन पत्र एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के 75 आवेदन पत्र कुल 119 नवीन आवेदन पत्रों की स्वीकृत प्रदान की गयी।
 बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ प्राप्त करने से वंचित न रह पायें। उन्होंने यह भी बताया किया कि कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु व्यक्तियों के आश्रितों को भी रूपये 50 हजार प्रति मृतक अनुग्रह सहायता प्रदान किया जा रहा है। इसका भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। जिससे कोई भी पात्र आर्थिक सहायता प्राप्त करने से वंचित न रह जाय। 
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि कोविंड-19 संक्रमण से अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों की मृतक के 54 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की त्रैमासिक प्रथम व द्वितीय किस्त जुलाई 2021 से दिसम्बर 2021 तक की सहायता धनराशि प्रति बच्चा रू. 04 हजार प्रतिमाह की दर से उनके परिजनों के खाते में भेजी जा चुकी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने