सरपंच पद हेतु बखतपुरा की महिला प्रत्याशी ने नामांकन फार्म जमा किया गाजे-बाजे के साथ बैलगाड़ी से आई महिला प्रत्याशी अभिलाषा दिनेश कुमार निरंजन जनपद कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। पलेरा:- जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत बखतपुरा में सरपंच पद हेतु महिला प्रत्याशी अभिलाषा दिनेश कुमार निरंजन के द्वारा रिटर्निंग अधिकारी आकांक्षा तिवारी को नामांकन फार्म सौंपा गया महिला प्रत्याशी ने श्री श्री 1008 हरतला मंदिर पहुंच कर मंदिर में माथा टेका वहां से हजारों संख्या के समर्थकों के साथ बैलगाड़ी से पलेरा तहसील होते हुए जनपद कार्यालय में फार्म जमा किया है अनोखा फार्म जमा करने का तरीका टीकमगढ़ जिले के पलेरा तहसील की ग्राम पंचायत बखतपुरा से सामने देखने को मिला है ग्राम पंचायत में विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में पहुंची महिला प्रत्याशी मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहेगा ग्राम पंचायत बखतपुरा, पूर्व सरपंच के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं वही महिला प्रत्याशी ने कहा है जनता ने पूर्व सरपंच को नकार दिया है बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार निरंजन की धर्म पत्नी अभिलाषा निरंजन के द्वारा बैलगाड़ी से पलेरा आकर नामांकन फार्म जमा किया गया हजारों की संख्या में महिला प्रत्याशी के साथ समर्थित जितेंद्र अरजरिया, गनेश राजपूत , संदीप पाठक फिल्म अभिनेत्री शालनी पटेल, मोंटी यादव , राकेश पाल , विक्रम राय , नीरज यादव , मनीष यादव , मनमोहन चढ़ार , एडवोकेट सत्येंद्र प्रकाश खरे , ताती प्रजापति , टिट्टू बंशकार, मुन्ना तिवारी , रिंकू पटेल , वहीद खान , राम किशोर पटेल , एवं भारी संख्या में ग्रामवासी एवं किसान उपस्थित रहे
सरपंच पद हेतु बखतपुरा की महिला प्रत्याशी ने नामांकन फार्म जमा किया
ब्यूरो चीफ टीकमगढ़ दिनेश रैकवार
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know