एक तरफ तमाम लोग जहां बड़े दिन की खुशियां मनाने में लगे रहे वहीं कुछ सनातनियों ने 25 दिसंबर की तारीख को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया। तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर नमामि गंगे ने माता तुलसी का पूजन कर माताओं बहनों को तुलसी  के पौधों का वितरण किया।नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने पंचगंगा घाट पर उपस्थित नागरिकों को तुलसी का धार्मिक, आयुर्वेदिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक महत्त्व बताया। साथ ही यह भी बताया कि स्वास्थ्य व पर्यावरण-सुरक्षा की दृष्टि से तुलसी का कितना महत्व है। जिस घर में तुलसी का वास होता है वहां आध्यात्मिक उऩ्नति के साथ सुख-शांति एवं आर्थिक समृद्धि स्वतः होती है। वातावरण में स्वच्छता एवं शुद्धता, प्रदूषण-शमन, घर परिवार में आरोग्य की जड़ें मजबूत करना आदि तुलसी के अनेक लाभ हैं । आयोजन में प्रमुख रूप से शिवदत्त द्विवेदी, शिवम अग्रहरि, राम प्रकाश जायसवाल, सारिका गुप्ता, रश्मि साहू, प्रीति जायसवाल , रूपा जायसवाल , स्वाति जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने