ब्लाक संसाधन केंद्र गैड़ास बुजुर्ग में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला संगोष्ठी आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा व डीसी मोहित देव ने मां सरस्वती मां की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर एवं दीप प्रज्जलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी रवि शंकर उपाध्याय ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों को शाल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया।
एआरपी वीरेंद्र बहादुर, सीताराम यादव, रामप्रीत, कल्लू भारती, काशीराम, आनंद यादव द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से क्रमवार डीबीटी योजना, शारदा कार्यक्रम, समर्थ कार्यक्रम एवं विद्यालयों की सुगम्यता, एसएमसी गठन, ऑपरेशन कायाकल्प निपुण भारत एवं मिशन प्रेरणा, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की दी जा रही सुविधाएं, ग्राम प्रधानों से विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास में सहयोग पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश की सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी परिषदीय विद्यालय चमचमा रहे हैं। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की भारी कमी को पूरा करने का ऐतिहासिक कार्य प्रदेश सरकार ने किया है। अध्यापकों व ग्राम प्रधानों को सामंजस्य बनाकर काम करने की सलाह दी।
ऑपरेशन कायाकल्प में अच्छा काम करने के लिए ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित किया।
उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा ने सभी प्रधानाध्यापको, एसएमसी अध्यक्षो एवं ग्राम प्रधानों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि 14 वर्ष तक के बच्चे, जो विद्यालय नही पहुंच रहे है। उनको शिक्षा की दिशा में जोड़ने से संबंधित तरीके पर विस्तार से प्रकाश डाला।
संचालन जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद फिरोज ने किया।
कार्यक्रम का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि शंकर उपाध्याय ने अपने उद्बोधन से किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मसरूर अहमद, महामंत्री कैस राम यादव, उपाध्यक्ष देवेंद्र पाठक, अरविन्द गुप्ता , अशोक चौहान, मोइनुदीन, वैभव शुक्ला, दिलीप कुमार ,आनन्द यादव , महमूद मोहम्मद रफीक, सूर्य प्रकाश मौर्या ,प्रेम चंद शर्मा, करम मोहम्मद, राजेश कुमार , ममता, पल्लवी सक्सेना, अर्चना पांडेय, विकास कुमार, रविंद्र कुमार समेत अनेक शिक्षक, ग्राम प्रधान व एसएमसी अध्यक्ष मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know