बहराइच के बलहा विधानसभा पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा  का क्षेत्रीय विधायक सरोज सोनकर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आयोजित हुई जनसभा


मोतीपुर बहराइच।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जन विश्वास यात्रा का बलहा विधानसभा में जोरदार स्वागत हुआ ,भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल हुए राज्य मंत्री मोहसिन रजा ,कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ,बहराइच सांसद अक्षय लाल गौड़ का कुड़वा में स्थित बलहा विधायक सरोज सोनकर के कार्यालय के निकट विधायक की अगुवाई में जोरदार स्वागत हुआ, यात्रा के बाद गल्ला मंडी मिहीपुरवा परिसर में एक जनसभा का आयोजन हुआ, जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने प्रदेश सरकार की योजनाओं सहित पार्टी की नीतियों को गिनाया ,उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश साढ़े चार वर्षों में बदल चुका है ,अपराध मुक्त प्रदेश बनाने में योगी जी का विशेष योगदान है ,योगी जी के बुलडोजर ने प्रदेश में माफियाओं का साम्राज्य ध्वस्त किया है ,इसलिए प्रदेश में दोबारा योगी की सरकार बनाने में सभी लोग सहयोग करें। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में देश व प्रदेश में बहुत कुछ बदलाव हुआ है ,भयमुक्त वातावरण बनाने में योगी जी ने जो काम किया है उसकी सराहना दूर-दूर तक हो रही है ,अयोध्या से लेकर काशी तक का कल्याण करने में योगी जी ने पूरा योगदान दिया है, इसलिए सभी लोग 2022 के विधानसभा चुनाव में योगी जी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाएं ,350 से अधिक सीटें जीतकर दोबारा योगी जी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं ,जनसभा को बहराइच सांसद क्षेत्रीय विधायक सरोज सोनकर आदि ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, सभी ने दोबारा योगी जी की सरकार बनाने के लिए तन मन धन से समर्पित होने की बात कही ,कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार जिंदल, सांसद प्रतिनिधि आनंद गोंड,भाजपा नेता वीर चंद वर्मा, मंजू बाल्मीकि अम्बर लाल जायसवाल सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने