जनपद न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। 22 दिसम्बर 2021। जनपद न्यायाधीश पद्म नारायण मिश्र, मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट, श्रीमती पूनम सिंह व जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, एवं पुलिस अधीक्षक, आलोक प्रियदर्शी द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण भारी पुलिस बल के साथ किया गया।
सर्वप्रथम महिला बैरक का निरीक्षण किया गया महिला बैरक की महिला पुलिसकर्मियों द्वारा तलाशी की गई।
जिसमें कोई भी निषिद्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। तत्पश्चात् महिला बन्दियों से उनके खानपान, बिस्तर, चिकित्सा व्यवस्था, मुलाकात, पी.सी.ओ. से वार्ता तथा साफ सफाई के विषय में कोई शिकायत नहीं मिलने पर संतोष जताया।
जिला कारागार बलिया से आई महिला बंदियों के साथ रह रहे उनके बच्चों को दूध, फल एवं ऊनी वस्त्र आदि दिये जाने की सूचना प्राप्त की।
अन्य अहातों में जाकर बैरकों की सघन तलाशी करायी गई कोई भी निषिद्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई। तत्पश्चात् अस्पताल का भ्रमण किया वहां भर्ती बन्दियों का हाल पूछा,
किसी के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई। संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था स्वच्छता तथा शांतिपूर्ण माहौल एवं फूल पौधों की सजावट देखकर उन्होंने कारागार प्रशासन की मुक्त कठ से प्रशंसा की।
जेल अधीक्षक द्वारा बन्दियों एवं प्रशासनिक हित में किये जा रहे कार्यों की भी सराहना की।
रचनात्मक कार्यों के कार्यान्वयन में आने वाली अड़चनों को दूर करने हेतु भी अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया,
निरीक्षण के समय जेल अधीक्षक श्रीमती हर्षिता मिश्रा, पार्ट टाइम चिकित्साधिकारी, डॉ पुष्पेन्द्र प्रताप जेलर गिरिजा शंकर यादव डिप्टी जेलर छोटेलाल सरोज व श्रीमती रंजना शुक्ला समेत समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
अनुशासन व्यवस्था पूर्णतया चुस्त दुरुस्त व चाक चौबंद थी जिलाधिकारी द्वारा आवासीय परिसर का स्थलीय निरीक्षणोपरान्त अव्यवस्थाओं हेतु जे.ई. (यू.पी.आर.एन.एन.) व जेल अधीक्षक को विस्तृत रिपोर्ट दिये जाने के निर्देश भी दियें गये ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know