ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधानों, विप्रस अध्यक्षो, प्रधानाध्यापको का संगोष्ठी उन्मुखीकरण सम्पन्न


बहराइच।  ब्लाक संसाधन केंद्र पयागपुर में ग्राम प्रधानो, विद्यालय प्रबन्ध समित्ति अध्यक्षो, तथा प्रधानाध्यपको, की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ  विधायक पयागपुर प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम का उदघाटन किया l 
     मुख्य अतिथि निशंक त्रिपाठी ने उपस्थित प्रतिनिधियों से अपील  कि, की वे बच्चों की अच्छी शिक्षा देने के लिए अपने स्तर से मदद करें, , खण्ड़ शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कायाकल्प व डीबीटी के बारे में जानकारी दी ,एआरपी राजेश कुमार मिश्र ने शारदा कार्यक्रम तथा प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पर ,यादवेन्द्र चौधरी ने समर्थ भारत कार्यक्रम ,  दिलीप तिवारी ने विद्यालय प्रबन्ध समित्ति के गठन व दायित्व पवन कुमार शुक्ल ने निपूण भरत आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।  कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल गोपाल जी शुक्ल ने किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में कृष्ण कुमार पाण्डेय, बृजेश तिवारी, प्रदीप कुमार पाण्डेय,राजेश कुमार मिश्र,  अतुल त्रिपाठी, विदुर तिवारी, अमित द्विवेदी, चन्द्र शेखर तिवारी आदि शिक्षक, ग्राम प्रधान , विद्यालय प्रबन्ध समित्ति अध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने