भयमुक्त वातावरण बनाकर मतदान के लिए करें प्रेरितः सीओ
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्राधिकारी ने की बैठक
बैठक कर थानाध्यक्ष को दिए निर्देश
बहराइच। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय हो चली है। चुनाव स्वतन्त्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए आवश्यक तैयारियां जोरो पर है। क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थाना हुजूरपुर में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी हुजूरपुर द्दन सिंह को निर्देश दिया कि अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाये। दबंगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाये ताकि वे चुनाव को किसी प्रकार से प्रभावित न कर सके। अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, शांतिभंग, आम्र्सएक्ट के तहत कार्रवाई की जाये। सीओ ने थाना प्रभारी हुजूरपुर के साथ मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि अधिकांश लाइसेंसी असलहों को जमा कराया जा चुका है। शेष अन्य असलहें जमा कराये जा रहे है। स्थानीय लोगों के साथ संवाद स्थापित कर भयमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान भग्गड़वा पुलिस चैकी प्रभारी व थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know