राशन वितरण में मनमानी को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
             गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। राशन वितरण में कोटेदार की मनमानी से नाराज सुल्हनतारा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के निकट एकत्रित हो कर विरोध प्रदर्शन किया। 
कार्डधारियों का आरोप था कि कोटेदार द्वारा न सिर्फ घटतौली की जा रही है वरन राशन वितरण में भी पूरी तरह मनमानी बरती जा रही है। इसके चलते लगातार दौड़ लगाने के बाद भी काफी लोगों को महीने का अनाज तक नहीं मिल पाता।
 जिम्मेदारों से की गयी शिकायत के बाद भी आरोपी कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।प्रदर्शन में शामिल गांव के निवासी रामपाल, रामसूरत, दुर्गेश, गीता, सुषमा, शांति, राजितराम ने बताया कि कोटेदार की मनमानी से सभी कार्डधारी परेशानहाल हैं। 
कोटेदार द्वारा माह में दो बार मिलने वाला राशन भी सिर्फ एक बार ही देकर उठान न मिलने की बात कह कर कार्डधारियों को टरका दिया जाता है।इसका विरोध करने पर कोटेदार के लोग शिकायतकर्ता को धमका कर चुप करा देते हैं। परेशान राशनकार्ड धारकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही आरोपी कोटेदार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गयी तो गांव के लोग एकजुट होकर कलेक्ट्रेट के निकट अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने को बाध्य होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने