अम्बेडकर नगर जिले /
बस्ती पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद बस्ती थाना पैकोलिया प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह के निर्देश पर थाना पैकोलिया अंतर्गत हसीनाबाद चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश भारती के नेतृत्व में चला सघन चेकिंग अभियान। हसीनाबाद मार्केट में संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों,वस्तुओं की गहनता से चेकिंग किये।अपराध तथा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया वाहनों की तलाशी ली गई तथा बिना हेलमेट और बिना कागज के वाहन चला रहे लोगों का मौके पर ही ई- चालान काटा गया ।वही लोगों को यह चेतावनी भी दी गई कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट लगाकर ही निकले तथा गाड़ी के ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागज अपने पास रखें। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में हसीनाबाद मार्केट में चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश भारती व हमराहियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया एवं मिशन शक्ति अभियान। यातायात नियमों व कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क का प्रयोग करने के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक किया गया।इस मौके पर का0 आशुतोष यादव व राहगीर मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने