पुलिस अधीक्षक पन्ना ने थाना धरमपुर के यूपी बॉर्डर पर स्थित गाँव भदैया में किया जन संवाद





आगामी चुनावो को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग कि, की अपील

सूदखोरों के चंगुल से बचने और आवदेन प्रस्तुत करने की दी समझाइश

 पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना ने यूपी बॉर्डर पर स्थित गाँव भदैया में पहुंचकर समस्त ग्रामवासियों के साथ बैठकर चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना । आने वाले समय में कोरोना महमारी से बचने, वैक्सीनेशन करवाए जाने, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने, बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने, महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मान एवं सुरक्षा प्रदान करने आदि विषयों पर ग्रामीणवासियों से संवाद किया। इसके अलावा ग्रामीणवासियों के बच्चों को भी प्रेरित किया । पुलिस प्रशासन से बेहतर संबंध, सूचनाऐं प्रदान करने अपराधियों की जानकारी देने आदि विषयों पर भी चर्चा हुई । करीब 03 घंटे तक ग्रामीणवासिंयों के बीच  रहकर चर्चा करने के उपरान्त सभी ग्रामीणवासियों द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना का धन्यवाद दिया । इस दौरान वहां पर थाना प्रभारी धरमपुर उ0नि0 सुधीर बैगी, व चौकी प्रभारी नरदहा उनि सुरेन्द्र सिहं परिहार अपने बल के साथ-साथ ग्राम सरपंच रामरतन साहू, गणमान्य नागरिक मानवेन्द्र सिहं, अटल मिश्रा, रमेश लोध, अजय कुमार अहिरवार, रामदीन यादव, रामकृपाल माली, चन्द्रपाल शिवहरे व ग्राम के अन्य लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने