उतरौला(बलरामपुर)
बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई गैड़ास बुजुर्ग के तत्वाधान में मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी रवि शंकर उपाध्याय को सौंपा।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल किए जाने, राज्य में कार्यरत सभी संविदा शिक्षकों जैसे शिक्षामित्र, शिक्षाकर्मी, नियोजित शिक्षक आदि का स्थायीकरण किए जाने, 
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्राविधानों जैसे स्कूल परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वयंसेवी शिक्षकों की नियुक्ति के बजाय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति पर सरकार का दबाव बनाना।
सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को पूरे देश में समान रूप से लागू करने, राज्य कर्मचारियों की भांति बेसिक परिषदीय शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने, जनपदों में रिक्त अध्यापकों के पदों के सापेक्ष पदोन्नति हेतु आदेश निर्गत किए जाने, आकांक्षी जनपदों से भी शिक्षकों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की गई।
ब्लॉक अध्यक्ष मसरूर अहमद, संरक्षक अब्दुल मुकीम, कैश राम यादव, हामिद अली, आज्ञाराम, संजीव कुमार, मोहित प्रताप, मोहम्मद हारून, योगेश सिंह, अनिल कुमार, अमर सिंह, चंचल, राज नारायण , शिव कुमार, नंद कुमार, राजेश कुमार, एजाज अहमद, मोहित मिश्र समेत दर्जनों शिक्षक व शिक्षामित्र मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने