अंबेडकर नगर ।कल शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी अम्बेडकर नगर जिले द्वारा 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का अकबरपुर नगर द्वारा जिला पंचायत सभागार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिवेशन को जबलपुर से वर्चुअल दिखाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मत्री एवं वर्तमान में जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ मिथिलेश त्रिपाठी व विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा (साधू वर्मा), एबीवीपी अवध प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र मिश्रा, पूर्व प्रदेश सह मत्री शंशाक कसौधन, जिला प्रमुख डॉ आशीष मिश्रा, जिला संयोजक आकाश पांडेय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने का कि यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा ऐसा संगठन है जो विश्व कल्याण, भारत को विश्व गुरु बनाने की सोच रखता है। छात्रों की समस्याओं को हल करने लिए परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने स्थापना काल से कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि छात्रों का भी एबीवीपी पर गहरा विश्वास बना हुआ है। जब भी छात्रों को किसी तरह की परेशानी आती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उसका हल निकालने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं भविष्य में भी एबीवीपी कार्यकर्ता इसी तरह से कार्य करते रहेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा (साधू वर्मा) ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवाओं को सकारात्मक नेतृत्व प्रदान करते हुए उन्हें छात्र हित के साथ साथ समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
एबीवीपी प्रांत उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का भारत में सबसे बड़ा अधिवेशन होने जा रहा था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण समस्त भारत में वर्चुअल सभी कार्यकर्ताओं को दिखाया गया। कोरोना महामारी के कारण जब पूरा विश्व संकट में था। कोई भी अपने घर से बाहर खुलकर नहीं निकल पा रहा था। ऐसी परिस्थितियों में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता समाजसेवा में सदैव तत्पर रहे हैं।
पूर्व प्रदेश सह मत्री शशांक कसौधन ने कहा कि युवा पीढ़ी ही राष्ट्र शक्ति के रूप में देश को सही दिशा में आगे ले जाने में सकारात्मक भूमिका निभा रही हैं
जिला प्रमुख डॉ आशीष मिश्रा ने पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा रखते हुए कहा कि विद्यार्थि परिषद के कार्यकर्ता जिस तरह एकजुट होकर राष्ट्र के सभी कार्यों में चाहे वह शिक्षा के मसले में हो चाहे राष्ट्र के प्रति समर्पित आंदोलन के मसले में हो या किसी प्रकार की दैवीय आपदा अयी तो हम एक जुट होकर बड़े साहस के साथ आगे खड़े रहे
जिला संयोजक आकाश पांडेय ने कहा कि एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन 60 साल बाद संस्कारधानी जबलपुर में होने जा रहा है. दशकों बाद राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए जबलपुर को चुना गया है. 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से छात्र-छात्राएं आए है विद्यार्थी परिषद से जुड़कर मानव सेवा के लिए लगातार काम करते आ रहे हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार राष्ट्रीय अधिवेशन का सीधा प्रसारण देशभर के 2407 केंद्रों में एक साथ किया गया जबलपुर में तकरीबन 600 से ज्यादा छात्र छात्राएं अधिवेशन में शामिल हुए है इस कड़ी में अम्बेडकर नगर में 5 केंद्रों पर वर्चुअल अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया है टांडा, जलालपुर, अकबरपुर, भीटी, आलापुर, जिसमें सभी कार्यकर्ता वर्चुअल अधिवेशन में भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतुल सोनी, राजन सिंह, हिमांशु सिंह, नितिन सिंह, शिवम् राना, पीयूष यादव, शुभम पांडे, विकास यादव, वीरेन्द्र अग्रहरि, देवांश पांडे, मृत्युंजय अग्रहरि, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know