बच्चों व बुजुर्गों का टीकाकरण की हो रही तैयारी
-सदर ब्लॉक सभागार में हुई एक दिवसीय कार्यशाला
बलरामपुर, 28 दिसंबर। गांव के 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना महामारी का टीका और बुजुर्गों को बूसटर डोज का टीका लगवाने का जिम्मा ग्राम प्रधानों के कंधों पर हैं। सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने ग्राम पंचायतों में बच्चों व बुजुर्गों का ब्यौरा तैयार करके प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण कराएं जिससे भविष्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे से लोगों को बचाया जा सके।
यह बातें एडीओ पंचायत सदर अशोक कुमार दूबे ने मंगलवार को सभागार में ग्राम प्रधानों व सचिवों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि विशेषज्ञों की तरफ से लगातार ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे से लोगों को सावधान किया जा रहा है। शासन स्तर से बच्चों व बुजुर्गों का टीकाकरण कराने की तैयारी की जा रही है जिसमें में सभी को मिलकर सहयोग करना होगा। पिरामल स्वास्थ्य नीति आयोग के डॉ. जगमोहन व संतोष कुमार सिंह ने ग्राम प्रधानों व सचिवों को ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे से निपटने में टीकाकरण की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का संचालन राकेश शुक्ल ने किया। कार्यशाला में मौजूद ग्राम प्रधानों ने टीकाकरण अभियान में सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में सदर ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know