जनपद की उचित दर दुकानों पर समारोहपूर्वक आयोजित हुआ वितरण उत्सव,
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्डधारकों को वितरित की गयी खाद्य सामग्री
बहराइच 12 दिसम्बर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को आयोडाइज़्ड नमक (01 कि.ग्रा. प्रति कार्ड) दाल/साबुत चना (01 कि.ग्रा. प्रति कार्ड) खाद्य तेल (यथा-सरसों तेल/रिफाइण्ड ऑयल 01 लीटर प्रति कार्ड) एवं खाद्यान्न माह दिसम्बर 2021 से माह मार्च 2022 तक निःशुल्क वितरण कराये जाने के निर्देश के क्रम में प्रत्येक उचित दर की दुकान पर वितरण उत्सव मनाया गया। उल्लेखनीय है कि दिसम्बर माह में 12 से 20 दिसम्बर 2021 तक वितरण किया जायेगा। जबकि प्रत्येक माह 20 से 30 तारीख के मध्यम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रति व्यक्ति 05 कि.ग्रा. गेहॅू/चावल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत ग्राम बुबकापुर में प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा, नगर क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस लाइन स्थित उचित दर विक्रेता दिनेश सिंह की दुकान पर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, विकास खण्ड महसी के ग्राम पंचायत परसोहना की उचित दर दुकान पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम पंचायत विशनपुर राहू की उचित दर दुकान पर विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल द्वारा वितरण उत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत कार्ड धारकों को खाद्यान्न इत्यादि का वितरण किया गया। दसके अतिरिक्त जनपद की अन्य उचित दुकानों पर भी क्षेत्र पंचायत प्रमुखों एवं अन्य जनप्रतिनिधियांे की मौजूदगी में खाद्यान्न का वितरण किया गया।
वितरण उत्सव कार्यक्रम के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को डबल राशन का उपहार प्रदान किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त 05 किलो गेहूॅ/चावल प्रति व्यक्ति/माह तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी पात्र गृहस्थी कार्डधारकों मुफ्त 05 किलो गेहूॅ/चावल एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को मुफ्त 35 कि.ग्रा. गेहूॅ/चावल के साथ मुफ्त 01 कि.ग्रा. चीनी भी प्रतिमाह वितरित की जायेगी। साथ ही सभी कार्डधारकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त 01 कि.ग्रा. नमक, दाल एवं खाद्य तेल का वितरण किया जायेगा।
वक्ताओं द्वारा कार्डधारकों से अपील की गयी कि योजनान्तर्गत प्राप्त सामग्री का अपने परिवार के पोषण के लिये उपयोग में लायें। वक्ताओं ने कहा कि निःशुल्क खाद्यान वितरण की योजना से समाज के गरीब वर्ग विशेष तौर से दैनिक मज़दूर, रेहड़ी ठेला लगाने वाले, अस्थायी प्रवासी मज़दूर आदि परिवारों को विशेष लाभ पहुॅचेंगा। इस वितरण कार्यक्रम से जनपद के लगभग 07 लाख से अधिक राशन कार्डधारक लाभान्वित होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know