गन्ना किसानों को साढ़े पांच करोड़ का भुगतान
गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। अकबरपुर चीनी मिल ने मौजूदा पेेराई सत्र में किसानों को पांचवीं बार भुगतान किया है। चीनी मिल प्रबंधन के अनुसार बीती 16 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये का भुगतान संबंधित किसानों के खाते में कर दिया गया है। चीनी मिल प्रशासन ने किसानों से आह्वान किया है कि जिन किसानों के बैंक खाते में किसी भी प्रकार की दिक्कत है, वे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर अपने सही खाते को फीड करा लें।बीती 24 नवंबर से चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ था। जनसंपर्क अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि मौजूदा पेराई सत्र में चीनी मिल किसानों से खरीदे गए गन्ने का भुगतान समय-समय पर कर रही है। इस बीच चीनी मिल ने पांचवीं बार भुगतान किया है। बीती 16 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये का भुगतान संबंधित किसानों के खाते में कर दिया गया है।जनसंपर्क अधिकारी ने किसानों से आह्वान किया कि जिन किसानों के बैंक खाते की फीडिंग गलत ढंग से हो गई है, वे अपना खाता चीनी मिल अधिकारियों से संपर्क कर ठीक करा सकते हैं। बताया कि किसानों के गन्ने की खरीद प्राथमिकता के आधार पर कराई जा रही है। समय-समय पर भुगतान भी किया जा रहा है। बताया कि चीनी मिल प्रत्येक चार दिन बाद किसानों को भुगतान कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know