अरब सागर से आए बादलों ने मंगलवार दोपहर बनारस और आसपास के जिलों को भिंगो डाला। बीते 12 वर्षों में ऐसा चौथी बार हुआ है जब दिसंबर में इस कदर तेज बारिश हुई। मंगलवार की बारिश ने दिसंबर के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। अपराह्न तीन बजे से लगभग डेढ़ घंटे तक 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते तापमान भी पांच डिग्री गिर गया।मंगलवार से पहले 2015 में तीन दिसंबर को 0.3 मिमी, 2014 में 15 दिसंबर को 3 मिमी और इससे पहले 2009 में 31 दिसंबर को 1.6 मिमी बारिश हुई थी। मंगलवार की बारिश ने दिसंबर की बारिश का नया रिकॉर्ड भी बना दिया। पिछले दो दिनों से छाए कोहरे ने मौसम का मिजाज साफ कर दिया था। तापमान में बढ़ोतरी और ठंडी हवा के साथ अरब सागर से तीन दिन पहले चले चक्रवात का मंगलवार दोपहर से असर दिखने लगा। सुबह के वक्त सूरज निकला मगर दोपहर 12 बजे तक बादलों ने डेरा डाल दिया। बाहरी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी शुरू भी हो गई। घने बादलों ने अपराह्न तीन बजे से झमाझम बारिश शुरू कर दी। इस दौरान बादलों में चमक-गरज भी सुनाई पड़ी। घंटे भर बाद बारिश की रफ्तार कम हुई मगर अगले आधे घंटे तक बूंदाबांदी जारी रही। दोपहर ढाई बजे 21 डिग्री पर पहुंचा पारा शाम साढ़े चार बजे 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बाबतपुर मौसम कार्यालय के मुताबिक इस दौरान कुल 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री और न्यूनतम 12.1 डिग्री रिकॉर्ड था।
बनारस में झमाझम बारिश के बाद गिरा तापमान
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know