औरैया // एरवाकटरा एरवाकुइली गाँव में संचालित खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र पर चहेतों के धान की खरीद होने पर किसान भड़क गए और किसानों ने आरोप लगाया कि वह लोग अपना धान बेचने के लिए 20 दिनों से लगातार चक्कर काट रहे हैं केन्द्र पर आढ़तियों व राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोगों का ही धान खरीदा जा रहा है उन लोगों को रोज टरका दिया जाता है मंगलवार को किसानों ने इसकी सूचना SDM बिधूना राम औतार को दी इस पर SDM ने नायब तहसीलदार पीयूष साहू व लेखपाल योगेश शाक्य को मौके पर भेजकर जाँच कराई नायब तहसीलदार ने मौके पर मिले किसान बेंचेलाल कश्यप, शिव कुमार, श्याम प्रकाश तिवारी, सर्वेद्र, चेतराम, मुखलाल आदि की शिकायतें सुनीं और अभिलेखों की जाँच कर अपने साथ ले गए नायाब तहसीलदार ने बताया कि प्रकरण की जाँच कर रिपोर्ट SDM राम अवतार को सौंपी जाएगी जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि केन्द्र पर मौजूद किसानों का धान प्राथमिकता के आधार पर खरीदने के निर्देश दिए गए हैं किसानों की शिकायत पर मौके पर नायाब तहसीलदार को भेजा गया था रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी यदि किसी भी स्तर पर केन्द्र प्रभारी या अन्य कर्मचारी की मिली भगत सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know