स्थानीय स्कूलों में निःशुल्क योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं विपिन मौर्य    



मोतीपुर बहराइच! देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से परास्नातक कर रहे योगाचार्य विपिन मौर्य अपने गांव के स्थानीय स्कूलों में निःशुल्क योग सिखाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैं अपने विश्वविद्यालय द्वारा एक माह के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए निकला हूं । और अपने गुरुदेव द्वारा संचालित गायत्री परिवार शांतिकुंज के मिशन को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं। जिसके अंतर्गत लोगों को योग, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर तथा हर घर यज्ञ, हर घर गायत्री, गुरुदेव का साहित्य, दीप यज्ञ और प्रज्ञा योग के माध्यम से लोगों को जागरूक और सभी को निरोग रहने की कला सिखा रहे हैं। क्योंकि योग और आयुर्वेद ही एक ऐसा माध्यम है जिसको अपना कर हम अपने स्वास्थ्य को निरोगी तथा बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने जय मां काली इंटर कॉलेज मिहींपुरवा, गायत्री स्कूल लघु माध्यमिक विद्यालय उर्रा बाजार ,उच्च प्राथमिक विद्यालय उर्रा, प्राथमिक विद्यालय उर्रा गुलरा में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को योग सिखाया तथा गायत्री परिवार का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने