रैनबो हास्पिटल की तरफ से कैसरगंज के कटका गांव में लगाया गया नि: शुल्क चिकित्सा शिविर

चिकित्सक शिविर में जांची गई 826 मरीजों की सेहत


बहराइच।विकास खंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत कटका के मजरा भगतपुरवा में रैनबो हास्पिटल बहराइच की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सत्यव्रत मौर्य,डा०दीपचंद,ग्राम प्रधान कटका निशांत मौर्य आदि लोगों ने  कराया।शिविर में रैनबो हास्पिटल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सोमनाथ मौर्य,स्त्री व प्रसूत रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता मौर्या व जरनल फिजीशियन डॉ बृजेश पाल ने 826 मरीजों की सेहत जांच के उपरांत मरीजों को सही सलाह व दवायें बांटी गई।मोहन डायग्नोस्टिक सेंटर कैसरगंज की ओर से शिविर में पंजीकृत मरीजों की जांच निर्धारित शुल्क से आधे शुल्क में किया गया। डॉ अजीत कुमार ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि ग़रीब लाचार,असहाय  लोगों जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं। जानकारी के अभाव में अच्छे विशेषज्ञो की सलाह से वंचित रह जाते हैं। मरीजों को उचित सलाह व सही इलाज हो यही शिविर का मुख्य उद्देश्य है।
इस दौरान डॉ दाता राम मौर्य, डॉ रामकुमार,डॉ आदिल, डॉ आसिफ सरकार, डॉ पंकज मौर्या  सृष्टि गुप्ता,डॉ देशराज, डॉ खुशीराम,राजेश तिवारी व हिमांशु  मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने