औरैया // बिधूना कोतवाली के हवालात में किसी मामले में बैठे एक व्यक्ति से मिलने गए भारतीय जनता युवा मोर्चा बिधूना के मंडल अध्यक्ष भानू ठाकुर से एक सिपाही ने अभद्रता कर दी इससे खफा होकर कई भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुँच गए और हंगामा शुरू कर दिया भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिपाही को लाइन हाजिर न किए जाने तक कोतवाली में ही डटे रहने की धमकी दी मामला बढ़ता देख कोतवाली निरीक्षक ने सिपाही से तत्काल माफी मंगवाई तब जाकर मामला शांत हुआ भारतीय जनता युवा मोर्चा बिधूना के मंडल अध्यक्ष भानू ठाकुर ने बताया कि रविवार को वह पुलिस हिरासत में बैठे किसी परिचित से मिलने गए थे उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया और अभद्रता की सूचना पर जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर अपने पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंचे और सिपाही के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास किया वह लोग सिपाही को लाइन हाजिर किए जाने की मांग कर रहे थे काफी समझाने के बाद सिपाही से कोतवाली निरीक्षक ने माफी मंगवाई तब जाकर मामला शांत हुआ इस मौके पर ऋषि पांडेय, धीरेंद्र सिंह गौर आदि मौजूद रहे कोतवाली निरीक्षक शशिभूषण ने बताया कि सिपाही को जानकारी नहीं थी कि अंदर कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है उसी के चलते बाहर जाने के लिए बोल दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने