अंबेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली में संभ्रांत व्यक्तियों का बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने कहा कि क्षेत्र में शांति कायम रखना मेरा कर्तव्य है इसलिए अपराधी किसी कीमत पर बक्से नहीं जाएंगे मैं तो एक डायरी लेकर आया हूं और लेकर चला जाऊंगा। शुक्रवार को जलालपुर कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र के सम्मानित सदस्य वालंटियर, ग्राम प्रधानों आदि लोगों की एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें कोतवाली प्रभारी द्वारा मौजूद लोगों से अपने विचार व्यक्त करने के लिए कहा गया।जिसमें भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, देवेश मिश्रा, इनाम जाफरी ने सुझाव दिए। तत्पश्चात कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने कहा कि क्षेत्र में किसी तरह का अपराध नहीं होना चाहिए जिस पर अंकुश लगाना मेरी प्रथम प्राथमिकता है साथ ही किसी दशा में गोकशी नहीं होने दिया जाएगा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्रीय लोगों का सहयोग आवश्यक है। सभी लोगों से कोतवाली प्रभारी ने यह भी कहा कि गलत कार्यों के लिए कभी सिफारिश ना करें और ना ही सही लोगों के साथ किसी प्रकार की गलत कार्य होंगे। मैं हमेशा लोगों के सहयोग के लिए खड़ा मिलूंगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई थाना क्षेत्र के लोग घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो उसकी सूचना हमें अवश्य दें ताकि उसके घर की देखरेख हमारे द्वारा की जा सके जिससे उनके आने तक वह घर उनको सुरक्षित मिले साथ ही क्षेत्र में अज्ञात रूप से घूम रहे लोगों की भी सूचना उपलब्ध कराएं। चुनाव भी नजदीक में है इसलिए लोग समय से अपना शस्त्र लाइसेंस जमा कर दें और ग्राम प्रधानों से कहा गया कि मतदान केंद्रों पर शौचालय, पानी और मार्ग के व्यवस्था को ठीक कराएं। कोतवाली प्रभारी के इन निर्णयो से मौजूद लोगों को खुशी मिली और ताली बजा कर कोतवाली प्रभारी का स्वागत किया गया। मौके पर राम किशोर राजभर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा उर्फ मन्नू, संदीप गुप्ता, संजय सोनकर उर्फ टाइगर, शिवम आर्य, मानिक चंद सोनी,सुरेश गुप्ता, गुलाम रब्बानी, नजरे आलम ,शीतल सोनी, प्रधान प्रतिनिधि अरुण उपाध्याय ,लालू यादव, प्रहलाद शर्मा,राकेश यादव, दिलीप यादव, अमित गुप्ता,आशीष सोनी, रोशन कुमार समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अगर कोई थाना क्षेत्र के लोग घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो उसकी सूचना हमें अवश्य दें ..................जलालपुर कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know