संवाददाता अम्बेडकर नगर 

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र पंचायत विकासखंड जहाँगीरगंज की बैठक ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता कन्नौजिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 14करोड़ 47 लाख 85 हजार रुपए की कार्ययोजना पारित की गयी ।क्षेत्र पंचायत की बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह नदारद रहे ।जिससे नाराज क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों ने सदन में निन्दा प्रस्ताव रखा जो ध्वनि मत से सदस्यों ने स्वीकार किया । बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य अशोक कन्नौजिया , पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरविन्द सिंह व खंडविकास अधिकारी जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे । बैठक का संचालन हरीशचंद्र कौशिक एडीओ पंचायत ने किया । बैठक में क्षेत्र पंचायत जहाँगीरगंज के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि लगभग पन्द्रह करोड़ की परियोजना का विकासखंड जहाँगीरगंज में प्रस्ताव पास किया गया है। जिसमें रोड नाली राष्ट्रीय पेयजल योजना स्वास्थ्य कार्यक्रम लघु सिंचाई सार्वजनिक शिक्षा अभियान पर खर्च किया जाएगा। ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव द्वारा ग्राम प्रधानों के सहयोग और सम्मान की बात रखी और कहा कि कर्मचारी जनप्रतिनिधि दोनों विकास की एक कड़ी होती है। दोनों लोगों को सामंजस बना कर ही काम करना चाहिए अगर यह दोनों आपस में विवाद करेंगे तो विकास कार्य ठप हो जाएगा मैं सभी कर्मचारी बंधुओं से और जनप्रतिनिधियों से सामंजस बनाकर विकास की गति को तेजी देने का प्रस्ताव रखता हूँ। पशु विभाग से डॉ मनोज कुमार यादव, लघु सिंचाई विभाग के यस यफ अशरफ,व समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त बैठक में अन्य विभागों से कोई कर्मचारी बैठक मे उपस्थित नही रहा । बैठक को प्रधान संघ अध्यक्ष रविन्द्र यादव, ग्रामप्रधान समडीह युवा भाजपा नेता दुर्गेश पाण्डेय अमरजीत यादव, साधू यादव, सुरेन्द्र पांडेय,रामू निषाद,लालता वर्मा सदस्य क्षेत्र पंचायत वीरेंद्र यादव ,संगीता आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक की कार्यवाही समाप्त होने पर ब्लाक प्रमुख विनीता कन्नौजिया ने सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की कार्यवाही स्थगित की ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने