उतरौला (बलरामपुर) रविवार को क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप वर्मा ने नगर में संचालित राजकीय सस्ते राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मोहल्ला सुभाष नगर व गांधी नगर में पात्र व्यक्तियों को राशन वितरित कर योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों, असहायों, मजदूरों व निराश्रित महिलाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रति यूनिट 10किलो खाद्य सामग्री के साथ एक किलो रिफाइन तेल,एक किलो नमक व एक किलो चना आवंटित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वितरण के दौरान विधायक ने कोटेदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस योजना के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न होने पाए।शिकायत मिलने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक रामवृक्ष यादव, विधानसभा प्रमुख सुधीर कुमार श्रीवास्तव, हर्षित जायसवाल, लालजी तिवारी आदि मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know