जन विश्वास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब जनता ने दिखाया अपार विश्वास :डॉ महेंद्र सिंह ।
जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में जन विश्वास यात्रा रथ पर सवार होकर किया।
जल शक्ति मंत्री यात्रा को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि जिस प्रकार भाजपा की जन विश्वास यात्रा को जनता का समर्थन तथा प्यार मिल रहा है उसे विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं । उन्होंने कहा कि एक बार फिर 2022 मे प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तर्ज पर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है । जन विश्वास यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जन विश्वास यात्रा निकाली जा रही है । उन्होंने कहा कि जन विश्वास यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार काशी में हर हर महादेव और पूरे प्रदेश में जय श्री राम गूंज रहा है उससे साब जाहिर होता है कि 2022 में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी । प्रदेश की योगी सरकार सबसे निचले तबके से लेकर ऊपर तक सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है । आने वाले चुनाव में हमारा मुद्दा विकास ही होगा ।
जन विश्वास यात्रा का भव्य स्वागत शहीद वीर विनय कायस्था एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करा कर भाजपा नेता एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैंस हनुमान गढ़ी मंदिर में महेंद्र दास कौन जगह रमई में विधायक कैलाश नाथ शुक्ला कौवापुर मोड़ पर सर्वेश सिंह नथुनिया मोड़ पर गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, राज्य मंत्री पलटू राम, पूर्व सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा,विधायक कैलाश नाथ शुक्ला व जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
उमेश चन्द्र तिवारी
हिन्दीसंवाद न्यूज़ भारत
9129813351
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know