खेल में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम करें रोशन : उपजिलाधिकारी

विकास खण्ड जरवल की ब्लॉक स्तरीय परिषदीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित।



बहराइच। गुरुवार को जनपद के विकास खंड जरवल के प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में  ब्लाक के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी केसरगंज, महेश कैथल, व विशिष्ट अतिथि के रुप मे ब्लॉक प्रमुख विपेंद्र वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह मौजूद रहे। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया। एसडीएम कैसरगंज ने बच्चो की मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद शांति के प्रतीक कबूतर को आसमान में उड़ाकर प्रतियोगिया का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं। खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर छात्र विद्यालय व ब्लॉक का नाम रोशन करें, ऐसी मेरी सभी को शुभकामनाये है। आयोजित प्रतियोगिताओ में कबड्डी स्पर्धा में उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरमौरा की टीम विजेता रही, जबकि प्राथमिक स्तर लम्बी कूद बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय गौर का छात्र मुकेश अव्वल आया। वहीं बालिकाओं की 100 मीटर रेस में जूनियर वर्ग के परिणाम में उच्च प्राथमिक विद्यालय जतौरा की छात्रा प्रियंका प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली की छात्रा रजनी द्वितीय तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जरवल की छात्रा लाडली तृतीय स्थान पर रही। खो-खो स्पर्धा में  उच्च प्राथमिक विद्यालय जमापुर की छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीम को हराकर बाजी मारी। कार्यक्रम के आयोजक बीईओ जरवल संतोष कुमार सिंह ने छात्रों की हौसला अफजाई के साथ ही सफल आयोजन के लिए ट्रैक फील्ड पर तैनात शिक्षको का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर विकास खण्ड के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, अनुदेशक, व शिक्षामित्र समेत भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, अभिभावक व आमजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने