तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली का हुआ समापन
स्काउट एण्ड गाइड स्वावलंबन,आत्मानुशासन एवं देश प्रेम की भावना विकसित करने की प्रेरणा देता है - गोविन्द राम डीआईओएस
उतरौला (बलरामपुर)। राम तीरथ चौधरी इण्टर कालेज इमिलिया बनघुसरा में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट एण्ड गाइड रैली का समापन हो गया। 
उक्त अवसर पर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। स्काउट एवं गाइड को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड भेंट किया गया। सभी बच्चे अद्भुत उत्साह एवं उमंग से परिपूर्ण दिखे।
 अगले वर्ष 2022 में जनपदीय एवं मण्डलीय  रैली आयोजित करने की जिम्मेदारी सरदार बल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज गालिबपुर को सौंपी गई ,जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्या रीता चौधरी ने सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर  जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने कहा कि स्काउट एवं गाइड से देशप्रेम की भावना बलवती होती है। बच्चों को नवीन ज्ञान प्राप्त होता है। बच्चों में अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना का विकास होता है। बच्चों की प्रतिभा विकसित होती है। उनकी अभिव्यक्ति क्षमता एवं आन्तरिक गुणों को प्रदर्शित करने का एक खूबसूरत मंच है। बीएसए डा० रामचंद्र ने कहा कि स्काउट एण्ड गाइड से बच्चों को ढेर सारी नवीन  क्रियाकलापों की जानकारी मिलती है। स्काउट गाइड कमिश्नर उमा शंकर सिंह, सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य केपी यादव तथा उस्मानी कालेज उतरौला के शिक्षक मोहिउद्दीन ने कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के आयोजक राम तीर्थ की प्रधानाचार्या लक्ष्मी वर्मा व प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया।  तीन दिवसीय रैली में नृत्य, गीत, संगीत, कविता आदि अन्य विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  जनपदीय रैली में भारतीय विद्यालय उतरौला, एमवाई उस्मानी इण्टर कालेज, राजकीय बालिका, सरदार बल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज गालिबपुर, रामलाल मोहन लाल इण्टर कालेज शिवपुरा, बीपीएस इण्टर कालेज रेहराबाजार, स्वतंत्र भारत  तुलसीपुर, एमपीपी बलरामपुर सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा० चंदन पाण्डेय, सुरेन्द्र नाथ द्विवेदी, अबुल हाशिम खान, लक्ष्मी वर्मा, रीता चौधरी, केके सरोज, प्रियंका सिंह,उत्तम श्रीवास्तव, सुधाधर पाण्डेय, वीएन सिंह,अनिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
असग़र अली
उतरौला
---

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने