सुबह हल्का कोहरा होने के बाद दिन में धूप तो हुई लेकिन हवा में नमी अधिक होने की वजह से ठंड का अहसास हो रहा है। इस बीच दोपहर बाद बादलों की आवाजाही भी शुरू हो गई। इस वजह से गलन अन्य दिनों की तरह और बढ़ गई। वहीं शीतलहर की आशंका जताई जा रही है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा।      शीतलहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार ने लोगों से कहा कि वह रेडियो, समाचार पत्र, मोबाइल आदि माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहे। घर में कोयले की अंगीठी/मिट्टी तेल का चूल्हा/हीटर इत्यादि का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है।
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 16 से 18 दिसंबर तक बादल छाए रहने के साथ ही बूंदाबांदी के भी आसार हैं। एक तरफ बूंदाबांदी तो दूसरी ओर पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से ठंड और बढ़ सकती है। बताया कि बारिश के बाद शीतलहर के भी शुरू होने की संभावना है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने