*हड़ताल के चलते राष्ट्रीयकृत बैंकों में लटके रहे ताले, बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन।*
*अयोध्या*
युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के देश व्यापी हड़ताल के आह्वान पर दूसरे दिन जनपद के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में हड़ताल के कारण लगभग 189 बैंक शाखाओं में ताले लटकते रहे। बैंकिंग उद्योग जगत की सभी नौ मजदूर संगठनों ने अयोध्या जनपद में युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स अयोध्या के बैनर तले सभी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया सिविल लाइंस शाखा फैजाबाद के सामने एकत्र हो कर संयोजक सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व मेंभारत सरकार द्वारा संसद में प्रस्तावित बैंकिंग संशोधन विधेयक 2021 बैंको के निजीकरण के हेतु , के विरोध में कार्यरत एवम् सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों के साथ विशाल प्रदर्शन कर जन सभा किया। सभा की अध्यक्षता वी के सिंह एवम् संचालन के.के रस्तोगी और डी सी टंडन ने किया। अध्यक्ष वी के सिंह ने सभी बैंक कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए बैंक के राष्ट्रीयकरण पर प्रकाश डाला। मंत्री डी सी टंडन ने बताया कि यह हड़ताल जनहित और राष्ट्र हित में है। सेंट्रल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री के के रस्तोगी बताया कि राष्ट्रीयकृत बैंक देश की रीढ़ है बैंको के राष्ट्रीयकरण से लेकर आज तक ध्वस्त 25 प्राइवेट बैंको को राष्ट्रीयकृत बैंकों में विलय कर जनता के धन को बचाया।संयोजक सुभाष श्रीवास्तव ने बताया कि देश की 50 बड़ी डिफाल्टर कंपनियों जैसे गीतांजलि,रोटोमक,जूम डेवलपर्स आदि के लगभग 68607 करोड़ रुपए बट्टे खाते में डाल दिए गए।जबकि सभी बैंक ऑपरेटिंग लाभ मे है। इस प्रकार बैंको को घाटे में दिखाकर निजीकरण का कुचक्र सरकार कर रही हैं लेकिन हम सभी मिलकर राष्ट्रहित में जनहित मे बैंको का निजीकरण कभी नहीं होने देंगे चाहे हमे भविष्य में अनिश्चित कालीन हड़ताल ही क्यों न करनी पड़े। यूनियन बैंक के नेता एकांत सिन्हा, रवि किरण, शनि, जितेंद्र कनौजया बैंक ऑफ बड़ौदा के विशाल शुक्ला, डी एन तिवारी स्टेट बैंक के इंद्रराज प्रवीन सिन्हा, अमिता श्रीवास्तव जे पी गुप्ता, एस के त्रिवेदी, सेन्ट्रल बैंक के रूपेश द्विवेदी , राम प्रीत, दिनेश तिवारी, सतेंद्र केनरा बैंक के नीरज,संदीप तिवारी, देवेंद्र,सर्वेश पवन सिंह पी एन बी के विक्रांत गुप्ता, आर आर शर्मा, इंडियन बैंक के आर एस दूबे, अशोक मिश्रा,चंद्रकांत, सभी ने अपने भाषण में बैंक में जमा जनता की पूजी को निजीकरण के माध्यम से पूंजीपतियों को हम सभी कभी लुटाने नहीं देगे ।
इसे भी पढ़े अयोध्या से दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों मिली आधुनिक सुविधाएं
निजीकरण के लिए प्रस्तावित 6 बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, यू को बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक के नेता जे पी तिवारी, मो शाहिद, सी एन त्रिपाठी, रवि पाण्डे,शुभम् शर्मा आदि ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी अपने खून पीसने से निर्मित बैंक को कभी पूंजीपतियों के हाथ बिकने नहीं देगे यह हमारे रोजी रोटी और अस्तित्व की बात है बैंक बचाने के लिए हम समय आने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिए तैयार हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know