अंबेडकरनगर। स्वच्छता अभियान के फेज-2 के तहत जिले के 2 हजार पात्रों के खाते में जल्दी ही 1.20 करोड़ की पहली किस्त राशि पहुंचेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय ने पात्रों के लिंकअप खाते में अनुदान राशि भेजने का कार्य शुरू कर दिया है। विभागीय स्तर पर पात्रों को दूसरी किस्त का लाभ पहुंचाने के लिए तेजी के साथ प्रथम किस्त से कराए गए कार्यों का उपभोग प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है। इस दौरान विभागीय टीम कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेगी। ताकि निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले पात्रों को कार्रवाई के घेरे में लाया जा सके।शासन के निर्देश पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में 13 हजार 821 पात्रों का चयन स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बनने वाले व्यक्तिगत शौचालय के लिए हुआ था। अब तक 11321 पात्रों को शौचालय योजना का लाभ मिल चुका है। इनमें से 25 सौै पात्रों को योजना का लाभ नहीं मिल सका था। ऐसे में अब शासन के निर्देश के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय फेज 2 के तहत पात्रों को धनराशि देने की प्रक्रिया शुरू की है। फेज-2 के तहत इस बार 2 हजार पात्रों के खाते में 6 हजार रुपये की दर से 1.20 करोड़ की राशि भेजी जा रही है। प्रथम किस्त की रकम भेजने के साथ ही पात्रों को शौचालय का निर्माण तेजी से कराने का निर्देश दिया गया है।विभागीय स्तर से जारी निर्देश में पात्रों से कहा गया है कि प्रथम किस्त का उपभोग प्रमाण पत्र जल्दी मुहैया कराए ताकि उन्हें दूसरी किस्त का लाभ बिना देरी के दिलाया जा सके। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि पात्रों के खाते में रकम भेजी जा रही है। इसी सप्ताह में सभी पात्रों के खाते में रकम पहुंच जाएगी। इसके माध्यम से दिसंबर माह के अंत तक निर्माण कार्य के तय लक्ष्य को पूरा करा लिया जाएगा।डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए पात्रों को 12 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। प्रथम किस्त के रूप में 6 हजार रुपये का भुगतान 2 हजार पात्रों के खाते में भेजा जा रहा है। उपभोग प्रमाण पत्र देने के बाद उन्हें दूसरी किस्त का लाभ दिलाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know