महिला को दबंगों ने मारापीटा न्याय के लिए कोतवाली का लगा रही चक्कर
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो
अंबेडकर नगर: जहां एक तरफ योगी सरकार महिलाओं के सम्मान के लिए कई अभियान चलाएं वही जनपद अंबेडकर नगर में दबंगों के लिए उसका कोई मायने नहीं है कितने भी अभियान चलें महिलाओं के प्रति लेकिन जनपद अंबेडकरनगर में उसका कोई फायदा नहीं कदम कदम पर महिला का उत्पीड़न महिला के साथ मारपीट अक्सर हो ही रही है आप सभी को बताते चलें कि ऐसी ही एक घटना अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत कसेरूआ ग्राम सभा की निवासी अंजुम निशा महिला जो कि तलाकशुदा है और उसकी दो छोटी बेटियां हैं जो अपना जीवन यापन बहुत ही गरीबी से कर रही है और नौकरी पेशा करके अपने बच्चों का और अपना पेट पाल रही है उसके घर के ऊपर एक पेड़ था जिससे उसके घर को बहुत क्षति पहुंच रही थी,उसे कटवाने के लिए उसने अधिकारियों के बहुत चक्कर काटे अंत में एसडीएम के ऑडर होने के बाद पेड़ को कटवा दिया और जिसकी वजह से उसका पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया महिला ने बताया कि लकड़ी को कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग अपने घर उठा ले गए जिसकी शिकायत उसने 112 पर की और पुलिस वाले लकड़ियां और ट्रैक्टर कोतवाली ले आए जिससे नाराज दबंगों ने महिला पर क्रोधित हो उठे और उसके साथ मारपीट गाली-गलौज करने लगे अकेली असहाय महिला न तो उसे कोई बचाने वाला था और न ही उसकी तरफ से कोई बोलने वाला था महिला के बताने के अनुसार उसको मारने पीटने में कई लोग शामिल थे जैसे कि ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक वर्मा पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश वर्मा, चिंटू, डैनी भल्लू, पुत्र राजेंद्र व अजीत पुत्र राम आधार, राम जनक पुत्र राम अवध इन सभी के नाम पीड़ित महिला ने बताया कि इन सभी ने उसके साथ मारपीट की और उसने बताया कि अभिषेक वर्मा ने उस महिला को उसके गलत स्थानों पर भी मारा तो सूबे की सरकार कहती है महिला के सम्मान के लिए सर्वप्रथम कार्य कर रही है लेकिन देखा जा रहा है कि महिला की ही सुनवाई नहीं हो रही है दर-दर की ठोकरें खा रही है कोतवाली की लेकिन उसकी नहीं हो रही है एफ आई दर्ज देखना यह है कि इस पर उच्च अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know