पवन केन की आरती गौ रक्षा समिति ने की
बांदा मंगलवार 21 दिसंबर 2021
विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वावधान में प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी केन मैया की आरती समिति के सदस्यों, महिलाएं, गणमान्य लोगों व बच्चों द्वारा उतारी गई और कोविड नियमों का पालन किया गया।
गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष मिस्टर महेश कुमार प्रजापति ने उपस्थित श्रद्धालु जनों को बताया कि कोरोना वायरस व नए वेरिएंट ओमी क्रोन से बचाव के लिए मास्क लगाने के साथ साफ सफाई पर एवं नालों - नदियों में सूखा कूड़ा कागज, प्लास्टिक आदि से भी प्रदूषण फैल रहा है। कई बीमारियों की भी वजह बन रहा है। विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कॉमेडी गाइडलाइन का पालन करके सुरक्षित रखा जा सकता है। नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल संतोष अनशनकारी ने कहा कि शहर में शहर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के गस्त ना होने से बेखौफ भी चोर- उचक्के अपना शिकार बना रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि सर्वविदित है मां के नदी की आरती- पूजन हर मंगलवार को केन नदी तट पर आयोजित होती है। एकांत स्थल है। वांछनीय अवांछनीय तत्व आने जाने वालों पर छींटाकसी करते हैं, सुरक्षित नहीं है। पुलिस गश्त एरिया में सब एरिया में करने की मांग की। केन मैया का जयकारा लगाकर नदी को प्रदूषण मुक्त करने की कामना की कि सूखा नारियल तोड़कर प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी श्रीमती प्रभात गुप्ता उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री श्रीमती संतोष मिश्रा जी आईं, रीता गुप्ता, अंजू गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, दीपू मिश्रा, जिला प्रभारी विकास गुप्ता, नगर महामंत्री प्रेम गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, राहुल राजपूत, राजेंद्र मिश्रा, नगर अध्यक्ष महा प्रसाद गुप्ता, बलवंत सिंह खंगार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने