औरैया // किसानों की उपस्थिति में आज विश्व मृदा दिवस के अवसर पर परवाह स्थित सरपंच समाज कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में सभी वैज्ञानिकों ने विश्व मृदा दिवस का किया आयोजन इस दौरान कार्यक्रम में केंद्र के सभी वैज्ञानिकों सहित लगभग 15 से अधिक कृषकों ने भी प्रतिभाग किया कार्यक्रम की शुरुआत में केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉ अनंत कुमार ने किसानों को मृदा दिवस की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए केंद्र की मृदा वैज्ञानिक डॉ चंदन सिंह ने फसलों हेतु मृदा प्रबंधन एवं उसर भूमि प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की साथ ही पराली प्रबंधन पर भी जानकारी उपलब्ध करायी एवं केन्द्र के पशुपालन वैज्ञानिक ब्रज विकास सिंह ने मृदा में पशुपालन का महत्व पर चर्चा की कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए केन्द्र के कार्यक्रम सहायक कृषि अंकुर झा ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड की महत्ता एवं उपयोगिता पर चर्चा की इस कार्यक्रम में किसानों को 200 मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए कार्यक्रम के अंत में सभी किसानों को केंद्र पर उपस्थित प्रदर्शन इकाइयों के बारे में विस्तार से बताते हुए भ्रमण भी कराया गया इससे किसानों में एक नई जिज्ञासा जाग्रत हुयी और जिले के किसान अपने खेतों पर नए नए प्रयोग करके अपनी सफलता का नया आयाम लिखेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know