प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने किया जेल प्रीमियर लीग शुभारंभ


बहराइच। प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद विवेक कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम प्रधान गेट पर न्यायमूर्ति को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके पश्चात न्यायमूर्ति द्वारा अपनी पुत्री के साथ जिला कारागार में दो नींम का पौध रोपित किया गया। इसके उपरान्त मा. न्यायमूर्ति द्वारा मॉ वीणापाणि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर तथा गुब्बारों के बंच को आकाश में छोड़कर जिला कारागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वार्षिक खेल-कूद क्रिकेट प्रतियोगिता (जेल प्रीमियर लीग) 2021-22 का शुभारंभ कि गया। 
मा. न्यायमूर्ति श्री सिंह ने अपने सम्बोधन में कारागार की साफ-सफाई व्यवस्था की सराहना करते हुये खेल-कूद प्रतियोगिताओं की महत्ता पर बल दिया। इससे पूर्व जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा मा. न्यायमूर्ति को पुष्प गुच्छ व साल भेंटकर उनका स्वागत किया। जिला कारागार की तरफ से प्रभारी जेल अधीक्षक आनन्द कुमार शुक्ल द्वारा मा. न्यायमूर्ति को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने मा. न्यायमूर्ति को आश्वासन दिया कि कारागार में विधि का ध्यान रखते हुये रचनात्मक कार्यों की निरंतरता बनी रहेगी। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रभारी जेल अधीक्षक कविता ‘जिन्दगी दी है तो जीने का हुनर भी देना’ का गायन भी किया। कार्यक्रम का संचालन उप जेलर शरेन्द्र कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगनाथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिखा यादव, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी, उप जेलर देवकान्त वर्मा, श्रीमती रीना तिवारी चिकित्साधिकारी डॉ० आभास अंकुर श्रीवास्तव सहित कारागार के अधिकारी व कर्मचरीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने