मेधावी छात्र-छात्राओं कोे मिली टैबलेट व चेक की सौगात

सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी हुए सम्मानित


बहराइच। भारत को डिजिटल पथ पर तेज गति से आगे बढ़ाने, डिजिटल इण्डिया की सुविधाओं से आच्छादित करने तथा प्रदेश के मेधावी छात्र-छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण के उद्देश्य से वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इण्टर मीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 14 मेधावी छात्र-छात्राओं को कलेक्टेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरण टेकड़ीवाल के साथ टैबलेट एवं धनराशि रू. 21 हजार प्रति छात्र की दर से चेक का वितरण किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. चन्द्रपाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2020 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 21 मेधावी छात्र-छात्राओं का योजनान्तर्गत चयन किया गया, जिसमें हाईस्कूल की 11 व इण्टर मीडिएट के 10 छात्र-छात्राएं सम्मिलित है। डा. चन्द्रपाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 में आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 05 छात्राओं व 06 छात्रों तथा इण्टर मीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 05-05 छात्र-छात्राओं को योजना अन्तर्गत चयनित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, सीएमओ डा. एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी रणविजय सिंह, जितेन्द्र त्रिपाठी, राजन सिंह, डा. डिम्पल जैन, प्रशान्त मिश्रा, प्राचार्य राजकीय इण्टर कालेज रमपुरवा राजेश कुमार, जिला समन्वयक लाल चन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने