बेटी के जन्मदिन पर समाजसेवी ने कंबल बांट कर पेश की मिशाल

 गरीब, बेसहारा, निर्धन लोगों को कंबल वितरित कर मनाया बेटी का जन्मदिन


 बहराइच। आज के आधुनिक भारत में हजारों की संख्या में बेटियां कोंख में मारी जा रही हैं। सरकार बेटियों को बचाने के लिए कई कार्यक्रम भी चला रही है ।फिर भी देश की बेटियों पर अत्याचार कम नहीं हुआ है। आए दिन बेटियों की उत्पीड़न की सुर्खियां मिल ही जाती हैं ।बेटा- बेटी एक समान का नारा देने वाले सभ्य समाज में दहेज आज कोढ़ बनकर खड़ा है। कोढ़ ऐसा की उसके भय से लोग बेटियों को कोंख में ही मार रहे हैं ।वहीं  हुजूरपुर विकासखंड के एक गांव निवासी समाजसेवी ने बेटी के जन्मदिन पर समाज के लिए मिशाल पेश की है। कड़ाके की ठंड में गरीब, असहाय, बेसहारा लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। ऐसे में समाजसेवी ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर गरीबों को कंबल वितरित कर एक अनूठी मिशाल पेश की है। हुजूरपुर विकासखंड के कटघरी सुग्रीव सिंह निवासी अमरेश यादव ने बेटी प्रीति यादव (7) का जन्मदिन मनाया। समाजसेवी 
अमरेश यादव ने बेटी के जन्मदिन पर कम्बल वितरित किये। क्षेत्र में बेटी का जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाने पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कम्बल पाकर गरीब महिलाएं व बेसहारा लोगों की आंखे छलक आयी, उन्होंने जन्मदिन पर ढेर सारी दुआए दी।  ईश्वर का शुक्र अदा किया कि ऐसे भी लोग इस दुनिया में हैं जिन्हे अपने साथ गरीबों की भी चिंता है। कार्यक्रम में बड़ी बात ये भी रही कि कंबल वितरण के दौरान किसी भी पार्टी के किसी नेता को नहीं बुलाया गया ,बल्कि बहुत ही सादगी से कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।  समाजसेवी अमरेश यादव ने बताया कि मैंने गरीबी को करीब से देखा है। ईश्वर ने आज हमे समृद्धि दी है तो हम भी ईश्वर के दूत बनकर  लोगों को मदद की मदद करनी चाहिए। बेटी के जन्मदिन पर लोगों के बीच पहुंचकर। मुझे जो अहसास हुआ उसे बयां नहीं किया जा सकता है। मुझे आत्मीयता की बरसात मिली। जो किसी स्वर्ग से बढ़कर है ।ये मेरे लिए अमूल्य निधि से कम नहीं है ।अमरेश ने समाज को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियां घर की लक्ष्मी होती हैं ।बेटियों के बदौलत आज हमारा भारत महान है ।इस देश के इतिहास में बेटियों ने अनेकों बलिदान देकर भारत की गौरव भूमि को गौरवान्वित किया है। आज हमे बेटियों को कोंख में मारने के बजाए उन्हें उड़ने के लिए पंख देना चाहिए। इस मौके पर परिवार के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने