गोंडा धानेपुर गन्ना क्रय केंद्र धानेपुर यह पर शनिवार को भी अव्यवस्था का बोलबाला रहा टाला व लेबर न होने से शनिवार को पूरा दिन गन्ने की तौल नहीं हो सकी किसान व चीनी मिल के अफसर क्रय केंद्र के ट्रांसपोर्ट को फोन मिलाते रहे लेकिन दबंग ट्रांसपोर्ट को फोन मिलाते रहे लेकिन ट्रांसपोर्ट पूरे दिन मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार ट्रांसपोर्ट की मनमानी से हलकान किसान के नाराजगी जताते हुए क्रय केंद्र पर प्रदर्शन किया और ट्रांसपोर्ट को सेंटर से हटाए जाने की मांग की
मनकापुर चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र धानेपुर एप्पल शनिवार को भी अव्यवस्था का बोलबाला रहा शुक्रवार को लेबर वडाली की समस्या शनिवार को भी बनी रहे डाला हुआ लेबर ना होने से शनिवार को पूरे दिन गन्ने की तौल नहीं हो सकी किसान ट्रांसपोर्ट से लेकर चीनी मिल के अफसरों तक को फोन लगाते रहे लेकिन केंद्र पर तौल नहीं शुरू हो सकी ट्रांसपोर्ट अशोक सिंह मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर पूरे दिन फरार रहा चीनी मिल के अफसर दिनभर उसकी तलाश में रहे और किसान अपनी गन्ने की तौल का इंतजार करते रहे दोपहर बाद किसान का गुस्सा भड़क उठा नाराज किसानों ने ट्रांसपोर्ट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और ट्रांसपोर्ट को सेंटर से हटाए जाने की मांग की किसान के आक्रोश के बाद हालत को भागते हुए चीनी मिल के अफसरों ने शाम करीब 4:00 बजे एक दूसरे क्रय केंद्र से लेबर बटाला की व्यवस्था करा कर और शुरू कराई गन्ना किसान दद्दन पांडे रमेश कुमार शिव कुमार व राजेश कुमार भीष जगदीश तिवारी राम हरीश वर्मा लगभग सैकड़ों किसान की कहना है कि प्राइस सत्र के आरंभ से ही केंद्र पर यह समस्या बनी हुई है यहां अशोक नाम के ट्रांसपोर्ट को ढुलाई का ठेका हर साल ऐसे मिल कर्मचारी दे देते हैं जो पूरा सीजन इसी तरीके से मनमानी करके किसानों को परेशान करता रहता है और अपना मनमानी पूरा सीजन रखता है लेकिन अशोक केंद्र पर लेबर बटाला की व्यवस्था नहीं कर रहा है किसान का फिर मिल कर्मचारी फोन करते हैं तो वह फोन भी नहीं उठाता है
गोंडा धानेपुर से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know