उतरौला (बलरामपुर)
लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने गैड़ास बुजुर्ग के भरथापुर में शट-डाउन लेकर हाईटेंशन लाइन पर कार्य करते समय विद्युत प्रवाह आ जाने से संविदा लाइनमैन फतेह मोहम्मद की हुई मौत की जांच कराए जाने, मृतक परिवार को पांच लाख रुपए मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, ड्यूटी पर तैनात एसएसओ, जेई एवं एसडीओ के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत किए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा को सौंपा।
ज्ञापन में कहा है कि 7 दिसंबर को ग्राम गैड़ास बुजुर्ग के भरथापुर में संविदा लाइनमैन फतेह मोहम्मद ऑन ड्यूटी एस एस ओ से शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय विद्युत आपूर्ति प्रवाह चालू कर दी गई। जिस कारण संविदा लाइन मैन फतेह मोहम्मद की दर्दनाक मौत हो गई।
अवर अभियंता का रिश्तेदार लाइनमैन रितेश कुमार हमेशा फतेह मोहम्मद से झगड़ा किया करता था। और चाहता था कि फतेह मोहम्मद कार्य ना करें। कुछ दिन पूर्व ही रितेश कुमार ने फतेह मोहम्मद को देख लेने की धमकी दी थी। कुछ माह पूर्व फतेह मोहम्मद की कई माह की अनुपस्थिति भी भेज कर उसको कार्य भी करने नहीं दिया जा रहा था।  इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में लाइनमैन रितेश कुमार, ऑन ड्यूटी एसएसओ, जेई व उपखंड अधिकारी देहात की संलिप्तता संभावित है। 15 दिनों में घटना की जांच व दोषियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दंडित किए जाने की मांग भी शामिल है।
इस दौरान मोहम्मद इरफान,फहीम खान, लाल साहब चौधरी, इस्लामुद्दीन, रज्जब अली, मोहम्मद कमरुद्दीन, इमाम अली, सोहेल, कलीम समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने