वाराणसी
की अनिता राय ने पूरे देश में काशी का नाम रोशन किया है.लखनऊ में हुए मिस इंडिया कोहिनूर 2021 के कॉम्पटीशन में अनिता राय ने मिस इंडिया कोहिनूर का खिताब अपने नाम किया है.मिस इंडिया कोहिनूर के इस कॉम्पटीशन में अलग-अलग शहरों के 32 मॉडल शामिल हुई थीं.पेशे से डॉक्टर अनिता राय मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली हैं.बचपन में ही मॉडल को रैंप पर मॉडलिंग करते देख उन्हें भीमॉडलिंग का शौक आया था.घर से कोई रोक टोक नहीं थी फिर भी छोटे शहर से होने के नाते मन में हिचकिचाहट थी.शादी के बाद जब उनके पति ने उनका साथ दिया तो बनारस की अनिता ने रैंप पर कमाल कर दिखाया.मॉडलिंग की दुनिया में मिस बनारस से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थीअनिता राय ने बताया कि कॉम्पटीशन के दौरान मॉडल्स को देख वो शो छोड़ वापस आ रही थी.लेकिन उनके पति ने उनका हौसला बढ़ाया जिसके बाद वो इस मिस इंडिया कोहिनूर के इस कॉम्पटीशन में भाग लिया और विनर बनी.उन्होंने आगे बताया कि उनका सपना है कि आने वाले दिनों में वो भी मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर देश में काशी का नाम रोशन करें.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know