वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी 12:36 मिनट पर वायुसेना के जहाज से पहुंचे। एयरपोर्ट पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस बार उनका काशी प्रवास करीब दो घंटे का होगा। प्रधानमंत्री वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर स्थित करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट सहित 2095.67 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के तीन विकास कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी करेंगे। उनमें एक ‘प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश के 20 लाख से अधिक लोगों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड ‘घरौनी का वर्चुअली वितरण भी शामिल है।1.7 लाख दूध उत्पादकों के खातों में जाएगा बोनस:पीएम के हाथों बनास डेयरी से जुड़े 1.7 लाख से अधिक दूध उत्पादकों के बैंक खातों में 35 करोड़ रुपये बोनस के डिजिटल स्थानांतरण का शुभारम्भ होगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की मदद से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से विकसित, दुग्ध उत्पादों की अनुरूपता आकलन योजना को समर्पित एक पोर्टल और लोगो का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री का इस माह में दूसरा दौरा हो रहा है। 13 दिसम्बर को वह काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने आए थे। प्रोटोकॉल के मुताबिक पीएम दोपहर करीब एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर एयरफोर्स के विमान से पहुंचेंगे। यहां से करीब 12 किमी दूर करखियांव स्थित सभास्थल पर सड़क मार्ग से जाएंगे।












Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने