सवेरा परियोजना द्वारा हिंसा व लैंगिक असमानता विषय पर आधारित सेवा प्रदाताओं एवं ग्रामीणों के बीच में सार्थक सवांद बैठक सम्पन्न


बहराइच। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फ़ॉर मदर एंड चाइल्ड दिल्ली द्वारा जनपद बहराइच में संचालित सवेरा परियोजना अंतर्गत कोतवाली नानपारा उपनिरीक्षक रम्भा गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीणों व सेवाप्रदाताओं के बीच संवाद बैठक सम्पन्न हुई उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करती हुई रम्भा गुप्ता ने देश के नागरिकों को प्राप्त अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा की महिलाएं अपने आपको कमजोर न समझे किसी प्रकार की हिंसा होने पर सरकार द्वारा स्थापित टोल फ्री नंबरों पर तुरंत फोन करके शिकायत दर्ज कराए देश के कानून व पुलिस पर भरोसा रखें आपको न्याय अवश्य मिलेगा बैठक के दौरान कार्यक्रम प्रबंधक आदर्श मिश्रा ने बताया की विकास खंड बलहा अंतर्गत 15 ग्राम पंचायतों में सवेरा परियोजना चलाई जा रही है। सवेरा परियोजना की टीम गांव गांव जॉकर 15 से 24 वर्ष के विवाहित एवं अविवाहित युवक युवतियों एवं उनके माता पिता के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से जागरूक एवं उनके व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए बैठक कर रही है। अभी वर्तमान की गतिविधियों में सलीक़ाबाद,केशवापुर,इमालियागंगापुर,मलंगपुरवा,रजवापुर,व ताजपुर समेत चयनित गांवों में इंटरफेस मीटिंग का आयोजन कर रही है। बैठक में उपस्थित सेवाप्रदाता जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका,आशा बहू,ग्रामप्रधान, कोटेदार,क्षेत्र पंचायत सदस्य, व ग्रामीणों के बीच में सार्थक संवाद स्थापित किया गया सवेरा टीम से कविता शुक्ला,रेनू शुक्ला,शोभा यादव,विनीता शर्मा,छाया शुक्ला ने अपने गीत के माध्यम से महिलाओं को सशक्त व जागरूक रहने की बात कही बैठक में पुलिस आरक्षी अमर सिंह,आगनबाड़ी किरनबाला,सरिता देवी,सहायिका ज्वाला देवी,आशा शीला देवी,रक्षा कुमारी,अनीता देवी ग्राम प्रधान आशा देवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदम्बा प्रसाद,कोटेदार अतीक खां व कोविड-19 टीम से विजय पाल समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने