जिम्मेदारी संग नारी भर रही उड़ान,न कोई शिकायत,न कोई थकान
बेटी नही है,किसी से कम
बेटी से देश को मिलेगा दम
बहराइच। विकास खंड तजवापुर के ब्लाक संसाधन केंद्र के कार्यालय प्रांगण में नारी शिक्षा चौपाल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख तेजवापुर के प्रतिनिधि पति रमाकर पांडेय उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्मठ एवम ईमानदार खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुराग कुमार मिश्र ने किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रश्मि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के आराधना से हुआ। जिसमें प्राथमिक विद्यालय यादवपुर के बच्चों ने स्वागत गीत एवं एकांकी का प्रस्तुतीकरण किया।इस दौरान ब्लॉक के एआरपी अनूप कुमार मिश्र,डॉ नंद कुमार शुक्ला,सगीर अहमद के द्वारा अपने अपने स्तर पर नारी सशक्तिकरण पर विचार प्रकट किए और चार्ट एवं टी एल एम का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में श्रुति सिंह के द्वारा नारी के शक्ति के विषय पर अपने-अपने उच्च विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आनंद कुमार पाठक,विजय कुमार उपाध्याय, बृजेश कुमार गुप्ता,भुनेश्वर पाठक,सुनील कुमार मिश्र, अनिल सिंह,प्रदुम्न कुमार पांडेय,चंद्र शेखर नागवंशी,उत्कर्ष सिंह, राजेश पांडेय,रोली सारस्वत, रेनु मौर्या,श्रेया दीक्षित,ममता,अरविंद मौर्या,उदय प्रताप,खुशबू सिंह, नीतू सिंह, प्रीति शर्मा,हिमानी पोरवाल, सुजाता,तनूजा श्रीवास्तव, संध्या,नफीस अहमद, प्रदीप त्रिवेदी, घनश्याम अवस्थी सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।
Super...very good arrangements
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know