*पूर्व मंत्री राम अचल राजभर ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जामकर साधा निशाना*
आज बलहा के उर्रा बाजार में समाजवादी पार्टी बहराइच के तत्वावधान में किसान नौजवान पिछड़ा वंचित महाशिविर कार्यक्रम का आयोजन बलहा के उर्रा बाजार में किया गया, महाशिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवावादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक पूर्व मंत्री राम अचल राजभर रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खान' बंटी ने किया जनपद की सीमा विशेव्सरगंज,पायगपुर, चिलवरिया,दोन्नका चौराहा, चाँदपुरा चौराहा,सोहरवा, मटेरा चौराहा,नानपारा टोल , चीनी मिल होते हुए कार्यक्रम स्थल बलहा के उर्रा बाजार तक समाजवादी पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का जगह जगह जोरदार स्वागत किया
मुख्य अतिथि राम अचल राजभर ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना उर्रा बाज़ार के ईदगाह मैदान में जबरदस्त उमड़ी भीड़ से उत्साहित राजभर ने कहा कि प्रदेशऔर देश की भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र के 20 फीसदी वायदे भी नहीं पूरा कर पाई है 130 करोड़ भारत की जनता के समक्ष प्रधानमंत्री ने वायदा किया था कि हम देश के चार करोड़ नवजवानों को नौकरी देंगे,काला धन वापस लायेंगें, किसानों की आय दुगनी करेंगे लेकिन भाजपा ने सत्ता पाते ही देश के दो करोड़ नवजवानों की नौकरी छीनने का काम किया ,गंगा मईया की सफाई के नाम पर सरकारी ख़ज़ाने को साफ कर गए ,किसानों की आय के बजाय किसानों के खेत में गायें दुगुनी कर दिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 70 लाख नौजवानों को नौकरी देने का वायदा किया था लेकिन भर्तियों में भाजपा और आर एस एस के लोगों ने हर प्रतियोगी परीक्षा का पर्चा लीक किया छात्र नवजवान सबको लूटा गया है मोदी जी ने कहा था धरती माँ भारत माता तुम्हारी आन को आंच नही आने देंगे भारत माँ को बिकने नही दूंगा लेकिन सत्ता में आने के बाद से एलआईसी रेलवे, हवाई अड्डे, देश के सारे संस्थानों की बेचने का काम किया है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के नाम पर दलितों और पिछड़े वर्ग के नौजवानों को मारा गया है लेकिन एक भी योगी का सजातीय माफिया न मारा गया और न जेल गया है इस सरकार में दलितों पिछड़ों किसानों मज़दूरो पे जबरदस्त अत्याचार किया है 2022 में हमारी माताएं,बहने,नौजवान सब मिलकर इस अत्याचारी भाजपा सरकार को खदेड़ने का काम करेंगे औऱ विकास पुरुष अखिलेश यादव को दुबारा उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे कार्यक्रम को पूर्व मंत्री बंशीधर बौद्ध,पूर्व विधायक शव्वीर बालिमिकी,पूर्व विधायक दिलीप वर्मा पूर्व विधायक रमेश गौतम ,कुंदन रावत,रेखा राव,निशा शर्मा, शाहिस्ता परवीन,ललिता पासवान ,किशोरी लाल पासवान ,प्रमोद सिंह जादौन,अनिल यादव , विश्राम यादव ,अशोक गौड़, ई0 राकेश सोनकर जुग्गिलाल यादव आदि ने सम्बोधित किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know