हिन्दी संवाद न्यूज़ महोबा
ब्यूरो चीफ नीरज कुशवाहा

बिग ब्रेकिंग. महोबा!!

""जनपद महोबा के ग्राम अकबई में भूमाफिया द्वारा किया गया लाखों का अवैध मिट्टी खनन ।। 

हम आपको बताते चलें कि जनपद महोबा के थाना खन्ना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अकबई मे 5/5/2021/ से 15/5/2021/ तक ग्राम समाज की जमीन माफिया द्वारा मिट्टी का अवैध खनन करवाया गया था जिसमें से माफिया द्वारा 1000 ट्रॉली मिट्टी निकाल कर के ईट भट्ठा के लिए ₹300000 में बेच दिया गया था।।

इसी खनन के प्रकरण को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया खबरें भी चलाई गई ट्वीट भी किए गए।।

आज तक किसी भी कोई अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया
हालांकि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार जी से 2 महीने पूर्व वार्तालाप भी किया गया पर हूं बात को अनसुनी कर मामले को दबा दिया।।

सभी संबंधित अधिकारियों को गुलाबी गांधी की हवा लग चुकी है
इसीलिए इस प्रकरण में कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार है।।

खनन से होने वाली हानियां।।

(1) आने वाले दिनों में जलभराव के कारण जल्द ही मिट्टी के कटाव से (पूर्व प्राथमिक विद्यालय) ध्वस्त हो जाएगा।।

(2)  गांव के लोगों में दहशत का माहौल है अपने स्कूल में जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को लेकर।।

(3) मिट्टी खनन माफिया सत्ताधारी है जिसके चलते उसके खिलाफ बोलने की किसी की भी हिमाकत नहीं।।

(4) माफिया के नाम पर गांव के लोगों में दबदबा बना हुआ है यहां तक ग्राम प्रधान माफिया के खिलाफ कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है।। 

(5) कहावत तो आपने सुनी होगी
जान बची तो लाखों पाए घर को बुद्धू लौट कर आये।।। 

(6) इसी जगह पर छोटे-छोटे स्कूली बच्चे खेलते रहते थे जिनके लिए मैदान था इसी जमीन में माफिया की नजर पड़ते हैं मानो ऐसा लगता है जैसे किसी ने बच्चों के चेहरे से हंसी छीन ली हो।।

(7) सबसे बड़ा सवाल बना है कि गड्ढे की भरपाई कब होती है।।

(8) कब शासन और प्रशासन माफिया पर नकेल का शिकंजा कसते है ।।

मिलता है तो सिर्फ आश्वासन कार्रवाई क्यों नहीं।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने