*जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चलें ईंट और पत्थर*
*मिल्कीपुर/अयोध्या*
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले ईंट, पत्थर
मामला जनपद के तहसील मिल्कीपुर कोतवाली इनायतनगर पुलिस चौकी हरिग्टनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा ताजपुर पूरे परौतन मिश्र का सामने आ रहा है।
वही पर थाने पर दी गई तहरीर के मुताबिक उपरोक्त निवासिनी शारदा देवी पत्नी मुरलीधर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि
हमारा मकान गाटा संख्या 157 पुरानी आबादी में बना हुआ है जिनके द्वारा गाय और भैंस के रहने के लिए टीन शेड लगाया गया था
जिसे विपक्षी उमाकांत पुत्र पारसनाथ मिश्र,विजयकांत पुत्र श्री कांत मिश्र, निवासी पारा ताजपुर पूरे परौतन मित्र का पुरवा ने जब मै जानवरों को चारा डालने गई तो विपक्षी उमाकांत ,आलोक कुमार, आशीष कुमार, विजयकांत,श्रीकांत,यह लोग
पहले से ही घात लगाए बैठे हुए थे जिन्होंने मुझपर अचानक ईंट पत्थर से हमला कर दिया
जिससे मुझे और बच्चों काफी चोट आई शोर मचाने पर विपक्षी गण भाग खडे हुऐ किसी तरह मै जान बचाकर घर के अंदर चली आई
लेकिन विपक्षी द्वारा ईट वा पत्थर से लगातार पीड़ित परिवार के ऊपर मारते रहे प्रार्थना पत्र देने के बाव जूद थाना प्रभारी द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई
जबकि दबंग विपक्षी द्वारा लगातार पीड़ित परिवार को जान से मार देने की धमकी दे रहे है जो कभी भी अप्रीय घटना घट सकती है।
वही बात करने पर चौकी इंचार्ज हैरिंग्टनगंज ने बताया कि आबादी की जमीन को लेकर विवाद का मामला प्रकाश में आया है एक पक्ष के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है मामले की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know