आज कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के पावन धरा में पधारे लोकप्रिय जनप्रिय राजनेता उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्या जी
जनपद की जहां 120.49 करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/ शिलान्यास किया
101 करोड़ रुपए की लागत से कटेहरी बाजार में चार लेन बाईपास का सौगात दिया
भीटी-महरुआ-दोस्तपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास
लागत-₹52.35 करोड़,
लम्बाई- 27.25किमी.
महरुआ - मिझौडा मार्ग का चौडीकरण कार्य
लागत- ₹22.10 करोड़,
लम्बाई -१०.३किमी
गोशाईगंज - भीटी मार्ग का चौडीकरण कार्य
लागत- ₹ 25.57 करोड़
लम्बाई- १०.५७ किमी विभिन्न परियोजनाओं को स्वीकृत लोकार्पण/शिलान्यास करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया माननीय श्री उप मुख्यमंत्री जी का अंतः करण से स्वागत वंदन एवं अभिनंदन। एवं पूर्व सांसद हरि ओम पांडे जी के अथक प्रयास और पूर्व मंत्री माननीय धर्मराज निषाद जी के प्रयास से कटेहरी में बाईपास पास हो गया है और कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिले के यशस्वी जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमाशंकर सिंह जी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री अवधेश द्विवेदी जी आलापुर की लोकप्रिय विधायक माननीय अनीता कमल जी टांडा की विधायक माननीय संजू देवी जी जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा जी जिला संयोजक सुशासन विभाग विवेक पांडे जी कटेहरी ब्लाक प्रमुख मौसम वर्मा जी मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा जी मीडिया प्रभारी भाजपा अतुल द्विवेदी और और कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की भीड़ रही
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know