सर्वोच्च प्राथमिकता पर करें पेंशनर्स की समस्याओं का निस्तारणः डीएम



बहराइच। राज्य सरकार के पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। पेंशनर्स दिवस को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि पेंशनर्स हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं। डीएम ने सभी कार्यालयाध्यक्षो को निर्देश देते हुए बताया कि अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में आने वाले पेंशनर्स का हर हाल में सम्मान किया जाय तथा पूरी सहानुभूति के साथ उनकी समस्याओं की सुनवाई करके समस्याओं का समाधान भी कराया जाय। डॉ. चन्द्र ने  सभी राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों निर्देश देते हुए कहा की यह बात अवश्य याद रखनी होगी कि एक दिन उन्हें भी उसी कतार में खड़ें होना है। इसलिए सभी पेंशनर्स से वैसा ही व्यवहार करें, जैसा अपने सेवानिवृत्त होने पर दूसरे से अपेक्षा रखते हैं। 
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश है कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जन समस्याओं का निस्तारण किया जाय। इसलिए सभी अधिकारी शासन की प्राथमिकता को सर्वोपरि रखें। पेंशन से सम्बन्धित जनपद में कोई गम्भीर प्रकरण लम्बित न पाये जाने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा पेंशनर्स दिवस के सफल आयोजन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बधाई दी। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी व एल.डी.एम. को निर्देश दिया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंकों तथा चिकित्सालयों में अलग काउण्टर्स की व्यवस्था करायी जाय तथा यह भी सुनिश्चित करें पेंशनर्स को बैंकों में किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने प्रधान डाक अधीक्षक को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित डाकघरों के माध्यम से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले पेंशनर्स को पेंशन प्राप्त करने की सुविधा विकसित की जाय। कार्यक्रम के दौरान डीएम डा. चन्द्र ने वयोवृद्ध पेंशनर्स को अंगवस्त्र व फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया तथा सभी पेंशनर्स के बेहतर स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की ईश्वर से कामना की।  
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभाराम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, एल.डी.एम. अमित गौरव, बी.एस.ए. अजय कुमार, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीपीओ जी.डी. यादव, डीईएसटीओ डॉ. अर्चना सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पेंशनर्स मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने