सीडीओ ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण 
अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का लिया जायज़ा

बहराइच 28 दिसम्बर। विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने लगभग पूर्वान्ह 10ः30 बजे एक दर्जन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के अपर सांख्यिकी अधिकारी सुनील सिंह, कृषि के क.सहा. राकेश कुमार यादव व वाहन चालक मनोज कुमार मिश्रा, मनरेगा प्रकोष्ठ के एपीओ. विक्रान्त सिंह, पिछड़ा वर्ग क.सहा. शमसुद्दीन, लघु सिंचाई के वरि.सहा. शिवलाल मौर्य व चर्तुथ श्रेणी श्रीमती विद्यावती, स्वतः रोज़गार के डीएमएम शौर्य विक्रम, डीआरडीए के संख्या सहायक रामसूरत सिंह, अन्वेषक बृजेश चन्द्र मणि त्रिपाठी, क.सहा. दीप कुमार लोहुमी, सहकारिता विभाग के सहकारी पर्यवेक्षक संजीत कुमार यादव, पंचायती राज की कं.सहा. श्रीमती प्रेम कुमारी, स्वतः रोज़गार के सहायक लेखाकार गोविन्द कुमार तथा पशुपालन विभाग की क. सहायक श्रीमती नीमा अनुपस्थित पायी गयीं। 
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आज की तिथि का वेतन/मानदेय रोकते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर तीन दिवस में प्रस्तुत करें। सीडीओ द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि 02 से अधिक निरीक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही भी प्रस्तावित की जाय।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने