पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में सांस्कृतिक संध्या तथा सहभोज का आयोजन आज किया गया। 91वां नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 2019-20 के प्रशिक्षु आरक्षको के दीक्षांत परेड समारोह के तारतम्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि श्री नवनीत भसीन पुलिस अधीक्षक  तथा विशिष्ट अतिथि श्री इलैया राजा टी कलेक्टर जिला रीवा की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में 91वां बैच के प्रशिक्षु नव आरक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे लोक नृत्य गायन कविता पाठन नाटक आदि की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवनीत भसीन महोदय द्वारा नवा आरक्षकों को अपनी फिटनेस बनाए रखने तथा अपनी हॉबी को जिंदगी में बनाए रखने तथा अपनी शिक्षा को अपने व्यवसाई दक्षता में उपयोग करने की समझाइश दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री इलैयाराजा टी द्वारा आरक्षकों को यूनिफॉर्म फोर्स का हिस्सा होने के लिए बधाई दी और पूरी ईमानदारी से अपना कार्य करने समझाइश दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह तथा पौधे सप्रेम भेंट किए गए। कार्यक्रम में रीवा शहर के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण , पुलिस विभाग के रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारी गण, रीवा शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु, तथा पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा के उप पुलिस अधीक्षक श्री बी के पटेल, श्री अनिल राय, श्री अरविंद तिवारी तथा समस्त पीटीएस का स्टाफ मौजूद रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात समस्त आगंतुकों तथा प्रशिक्षु आरक्षक के लिए सह भोज की व्यवस्था की गई थी। दिनांक 20/12 /2021 को पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में 91 वां बैच के प्रशिक्षु नव आरक्षकों कि दीक्षांत परेड समारोह आयोजित की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने