मंडलायुक्त ने जनपद भ्रमण के थानों का किया निरीक्षण
योजनाओं के क्रियान्वयन में न बरतें ढिलाई-एमपी अग्रवाल
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। मंडलायुक्त अयोध्या ने सोमवार को जिले का भ्रमण किया। योजनाओं के क्रियान्वयन को परखने के साथ ही थानों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। क्रय केंद्रों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। बाद में अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने बैठक की। योजनाओं की समीक्षा के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की शिथिलता न बरतें।मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल सोमवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को समुचित राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि राशन वितरण में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। धान क्रय केंद्रों के सुचारु संचालन का निर्देश दिया। कहा कि कांटा, बोरा, भंडारण आदि की समस्याओं का हवाला देकर किसी भी दशा में खरीद कार्य को प्रभावित न किया जाए।वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रथम डोज के लक्ष्य के सापेक्ष 91.93 प्रतिशत व द्वितीय डोज के लक्ष्य के सापेक्ष 44.83 प्रतिशत टीका लग चुके हैं। ऑक्सीजन क्षमता के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में 900 एलपीएम, जिला अस्पताल में 115 एलपीएम व 600 एलपीएम, एमसीएच विंग एल टू टांडा में 400, जलालपुर सीएचसी में 330 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है। मंडलायुक्त ने आष्युमान कार्ड की भी समीक्षा की।
इस मौके पर डीएम सैमुअल पॉल एन, सीडीओ घनश्याम मीणा, डीएफओ एके कश्यप आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know